श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (एनआईटीयूके) में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने टफ चयन प्रक्रिया के उपरांत छह छात्रों का कैंपस सिलेक्शन किया गया है. लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, पाठ्यक्रम में पढ़ी गई अवधारणाओं की समझ और तकनीकी क्षमता को परखा गया. सभी पात्र छात्रों में से छह छात्रों ने सिलेक्शन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर इस प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी जगह बना कर संस्थान को गौरवान्वित किया.
बीईएल में जिन छात्रों का चयन हुआ है, उसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सत्यम सिंह गुर्जर, पंकज भट्ट, मकरध्वज मीना और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की रश्मि जलाल, तृप्ति व आर्यन शामिल हैं. बीईएल भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत सोलह सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है और भारत सरकार ने इसे नवरत्न का दर्जा दिया है.
एक अन्य प्रोग्राम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी वर्ष 2023-24 के दौरान शैक्षणिक, खेल और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनआईटी के छात्रों को सम्मानित किया. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा कनिष्का सैनी को अकादमिक में, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र गोविन्द शर्मा को खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव रतूड़ी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए इकत्तीस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने प्लेसमेंट और पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी. साथ ही उन्हें जीवन में सफल होने के लिए उपलब्ध सभी अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रोफेसर अवस्थी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "सीखना और व्यक्तिगत विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है. समर्पण, कड़ी मेहनत, विनम्र आचरण, आत्मविश्वासपूर्ण रवैया और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखकर व्यक्ति सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचना जारी रख सकता है.
पढ़ें---