दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 10 हजार कैमरों से रखी जाएगी नजर, सेफ सिटी प्रॉजेक्ट के तहत 573 कैमरों को ICCC से किया गया इंटीग्रेट - GHAZIABAD SAFE CITY PROJECT

GHAZIABAD SAFE CITY PROJECT: गाजियाबाद में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखे जाने की योजना है, जिसपर काम चर रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत 573 कैमरों को ICCC से इंटीग्रेट किया गया है.

गाजियाबाद सेफ सिटी प्रॉजेक्ट
गाजियाबाद सेफ सिटी प्रॉजेक्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 11:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत राज्य स्मार्ट सिटी योजना में स्वीकृत परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है. निगम द्वारा सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में डेढ़ हजार सीसीटीवी कैमरा इंटीग्रेट किए जाने हैं, जिसपर तेजी से काम चल रहा है. अब तक निगम द्वारा 573 सीसीटीवी कैमरे इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से इंटीग्रेट किए जा चुके हैं.

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के मुताबिक, सेफ सिटी योजना के तहत जिलास्तरीय कार्यवाही तेजी से चल रही है. इसमें शहर के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. पेट्रोल पंप संगठन और गैस संगठन द्वारा भी सहयोग किया गया है. साथ ही ऐसे सीसीटीवी कैमरे जो सड़क की तरफ हैं, उनको गाजियाबाद नगर निगम के साथ इंटीग्रेट किया गया.

यह भी पढ़ें-तनाव, अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल से लोगों में बढ़ रहा हाइपरटेंशन, जानें कैसे बचें इससे

इस प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद में दुकानों, पेट्रोल पंप, रेजिडेंशियल इलाके, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जोड़ा जाएगा. सभी कैमरों का एक्सेस निगम स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में होगा. इसके अतिरिक्त निगम द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शहर के मुख्य स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रोजेक्ट के माध्यम से गाजियाबाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जाएगा. वहीं इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर पर 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. कमिश्नरेट पुलिस और निगम की टीम, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से शहर के विभिन्न पॉइंट्स को मॉनिटर करेगी.

यह भी पढ़ें-यमुना प्राधिकरण में नक्शा होंगे ऑनलाइन पास, एक क्लिक पर मिलेगी अप्रूवल की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details