उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ओपिनियन और एग्जिट पोल को लेकर गाइडलाइन जारी - Uttarakhand Lok Sabha elections - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTIONS

Uttarakhand Lok Sabha elections, 55 candidates contest elections उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव में नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी. आज एक अल्मोड़ा लोकसभा सीट से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया. इसके बाद अब 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 55 प्रत्याशी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 6:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 55 प्रत्याशियों का फैसला 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में प्रदेश के मतदाता करेंगे. शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख में केवल अल्मोड़ा लोकसभा सीट से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया. अब नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं. 19 अप्रैल 2024 सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून 2024, 6:30 बजे शाम तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण करने पर प्रतिबंध रहेगा.

आज प्रदेश में सभी 5 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. शनिवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव ने अपना नामांकन वापस लिया है. इस प्रकार अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एग्जिट पोल के निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना पूरा चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी प्रतिबंधित होगा. साथ ही 19 अप्रैल 2024 के सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून 2024, 6:30 बजे शाम तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण पर रोक रहेगी. इन प्रतिबंधों का सभी मीडिया हाउस को पालन करना होगा. साथ ही, मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से ओपिनियन पोल करना और उसके निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना भी पूरी प्रतिबंधित होगा.

पढ़ें-फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें-पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं-पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details