मृतकों के परिजनों से मिलकर भावुक हुईं SP ऋचा तोमर झालावाड़. जिले के पगारिया थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने डंपर से कुचलकर 5 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दोपहर तक डिटेन कर लिया. जिले की एसपी ऋचा तोमर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचीं. उन्होंने घर जाकर महिलाओं को ढांढस बंधाया. महिलाएं भी उन्हें गले लगाकर रो पड़ीं. इस दौरान तोमर भी भावुक हो गईं.
ये है मामला :झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के बिनायगा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसके बाद पगारिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे एक पक्ष के पांच लोगों को आरोपी पक्ष के दो बदमाशों ने डंपर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना के बाद बिनायगा गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
पढ़ें :हत्याकांड से दहला झालावाड़, 5 लोगों की डंपर से कुचल कर की हत्या, 1 आरोपी डिटेन
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के अनुसार पगारिया थाना क्षेत्र के बिनायगा गांव में भारत सिंह नामक युवक अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान रणजीत सिंह और डूंगर सिंह आए और किसी सामान को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इस पर डूंगर सिंह और रणजीत सिंह ने भारत सिंह के साथ मारपीट की. घटना को लेकर भारत अपने चार अन्य साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर पगारिया थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे. इस दौरान आरोपी रणजीत सिंह और डूंगर सिंह पीछे से डंपर लेकर आए और बिनायगा फंटे के पास दोनों बाइक को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में दोनों बाइक पर सवार भारत सिंह, धीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना होने के बाद एसपी ऋचा तोमर ने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था. आरोपियों की तलाश में टीम को राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश और जिले के कई इलाकों में भेजा गया. दोपहर को घटना के दोनों आरोपियों रणजीत सिंह व डूंगर सिंह को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. इसके बाद एसपी ऋचा तोमर मृतक परिवार के घर पहुंची और उनके परिजनों को सांत्वना दी.