उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस से अभद्रता करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार; दीवाली की रात में जमकर किया था बवाल, CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश जारी - MEERUT NEWS

5 accused arrested in Meerut : बन्द मकान में दीपावली की पूजा करने आए परिवार के साथ हुई थी मारपीट.

मेरठ में पुलिस से अभद्रता करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में पुलिस से अभद्रता करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 2:09 PM IST

मेरठ : जिले में बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता करने और पुलिस के कपड़े फाड़ने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले में 14 नामजद और 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

मामला मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के शास्त्रीनगर से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में बन्द मकान में दीपावली की पूजा करने आए जितेंद्र वर्मा के परिवार के साथ क्षेत्र के अन्य लोगों ने मारपीट की थी. जिसके चलते क्षेत्र में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव भी किया था. यहां तक की जितेंद्र वर्मा के बन्द मकान को जलाने का भी प्रयास किया गया था. बवाल की सूचना थाना नौचन्दी पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और पुलिस पर भी पत्थर फेंके थे. आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी भी पत्थर से तोड़ी थी, यहां तक की पुलिस को पीटा गया और दरोगा को दौड़ाया गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फटी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी. एसपी सिटी के मुताबिक, अनुज वर्मा, सोनू वर्मा, सौरभ रस्तोगी, अहान शर्मा, बिमलेश मिश्रा को थाने बुलाया गया था. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकियों की पहचान की जा रही है.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 5 आरोपियों को थाना नौचन्दी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर बवाल करने और पुलिस के साथ मारपीट और सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर इनकी शनाख्त कर ली गई थी. इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी के 5 पुलिस वालों पर Action: कोई टल्ली होकर घूमा तो किसी ने बताई गलत लोकेशन, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : यौन शोषण के आरोपी मेरठ के उपजिलाधिकारी संजय कुमार सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details