हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'पीला सोना' से मालामाल हुआ हरियाणा, सरकार ने खरीदने के लिए खोला 9439 करोड़ का खजाना - PADDY PROCUREMENT HARYANA

हरियाणा में पीला सोना यानि धान और काला सोना यानि बाजरे की बंपर पैदावार से किसान मालामाल हो गये हैं. सरकार ने 98 प्रतिशत खरीदा.

PADDY PROCUREMENT HARYANA
हरियाणा मंडियों में धान और बाजरा. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 10:02 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में इस बार धान और बाजरे की बंपर पैदावार हुई है. धान-बाजरे से मंडियां भर गई हैं. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इनकी खरीद कर रही है. प्रदेश सरकार का दावा है कि किसानों को समय पर भुगतान दिया जा रहा है. सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक धान और बाजरे का कुल 9 हजार 439 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा कराई जा चुकी है. इनमें धान के लिए 8 हजार 545 करोड़ रुपये और बाजरे के लिए 894 करोड़ रुपये शामिल हैं.

हरियाणा में धान की खरीद पूरी- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2024 के दौरान प्रदेश की अलग-अलग मंडियों में 46 लाख 62 हजार 244 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है. इसमें से 44 लाख 59 हजार 364 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की गई है. मंडियों से धान का लगातार उठान भी किया जा रहा है. सरकार सामान्य धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है

98 प्रतिशत बाजरे की खरीद- खाद्य आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक हरियाणा में धान के अलावा अब तक सभी मंडियों में 4 लाख 38,516 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है. जबकि 4 लाख 27 हजार 364 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है, जो कि कुल आवक का लगभग 98 प्रतिशत है. हरियाणा में बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2675 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

तीन जिलों में सबसे अधिक खरीद हुई-विभागीय अधिकारी ने बताया कि कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में सबसे ज्यादा धान की खरीद हुई है. कुरुक्षेत्र में 9 लाख 57 हजार 7, करनाल में 8 लाख 5 हजार 360 और कैथल में 7 लाख 79 हजार 382 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. इन तीनों मंडियों में ही अब तक सबसे ज्यादा धान का उठान भी हुआ है. कुरुक्षेत्र से 8 लाख 83 हजार 705, करनाल से 7 लाख 15 हजार 380 और कैथल से 7 लाख 46 हजार 714 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है.

किस जिले में कितनी धान की खरीद हुई

जिला आवक खरीद
अंबाला 5,32,418 मीट्रिक टन 4,98,584 मीट्रिक टन
यमुनानगर 5,26,388 मीट्रिक टन 5,01,041 मीट्रिक टन
फतेहाबाद 4,95,771 मीट्रिक टन 4,51,311 मीट्रिक टन
जींद 1,79,879 मीट्रिक टन 1,65,950 मीट्रिक टन
सिरसा 1,79,879 मीट्रिक टन 1,30,206 मीट्रिक टन
पंचकूला 83,855 मीट्रिक टन 73,146 मीट्रिक टन

बाजरे की 98 प्रतिशत बाजरे की सरकारी खरीद-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ की विभिन्न मंडियों में 1 लाख 8 हजार 380 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है. इसमें से 1,07,446 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. इसी तरह जिला रेवाड़ी की विभिन्न मंडियों में 95,934 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है. इसमें से 95,009 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है. बताया कि प्रदेश की मंडियों में बाजरे की कुल आवक की लगभग 98 प्रतिशत खरीदारी की जा चुकी है.

ऑनलाइन गेट पास से किसानों को सुविधा- विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी ना आए और उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है. पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- धान और बाजरा की खरीद के लिए किसानों को अब तक 8931 करोड़ का भुगतान, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा खरीद

ये भी पढ़ें- 'पराली को MSP पर खरीदें बीजेपी सरकार, धान उठान में देरी से किसान परेशान, फिर वादे भूली हरियाणा सरकार'

ये भी पढ़ें- पंचकूला की अनाज मंडियों में एक दिन में पहुंचा 5110 मीट्रिक टन धान, MSP पर हुई खरीद

Last Updated : Oct 29, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details