राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के इन 4 लोगों का आरसीए अंपायर व स्कोरर के लिए हुआ चयन - RCA umpire and scorer Exam - RCA UMPIRE AND SCORER EXAM

राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित अंपायर एवं स्कोरर परीक्षा में जैसलमेर के 4 युवकों का चयन हो गया है. इनमें से तीन युवकों का आरसीए अंपायर में और एक युवक का आरसीए स्कोरर में चयन हुआ है.

RCA UMPIRE AND SCORER EXAM
आरसीए अंपायर व स्कोरर परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 3:42 PM IST

जैसलमेर:राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में आयोजित अंपायर एवं स्कोरर परीक्षा में जैसलमेर के पुष्पेंद्र बोहरा, राजेंद्रसिंह और आदित्य पाण्डेय का आरसीए अंपायर में और स्वरूपदान का आरसीए स्कोरर में चयन हुआ है. आरसीए की ओर से आयोजित अंपायर स्कोरर सेमिनार में कुल 127 प्रतिभागियों में से ए व बी ग्रेड प्राप्त करने वाले अंपायर व स्कोरर को आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग व स्कोरिंग का मौका दिया जाएगा.

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 3 से 5 अगस्त तक जयपुर में अंपायर व स्कोरर सेमिनार एवं परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान के 33 जिलों से अंपायर सेमिनार में 66 व स्कोरर सेमिनार में 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ जैसलमेर ने पुष्पेंद्र बोहरा, आदित्य पांडेय, राजेंद्रसिंह व स्वरूपदान को जिला स्तर पर चयन कर जयपुर भेजा था. जयपुर में आयोजित सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, तपन शर्मा, गजानंद वशिष्ठ व अंतरराष्ट्रीय स्कोरर पी जयपाल की ओर से प्रशिक्षण दिया गया.

इसे भी पढ़ें :27 अगस्त को हो सकती है आरसीए चुनाव की घोषणा, सितंबर में खत्म हो रहा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल - RCA Election

उन्होंने बताया कि आदित्य पांडेय ने अंपायर सूची में ए ग्रेड में राजस्थान में दूसरी रैंक, पुष्पेंद्र ने 14वीं रैंक व राजेंद्रसिंह ने बी ग्रेड हासिल किया. स्वरूपदान ने स्कोरर सूची ए ग्रेड में 11 वीं रैंक हासिल की. आरसीए की ओर से आयोजित अंपायर स्कोरर सेमिनार में कुल 127 प्रतिभागियों में से ए व बी ग्रेड प्राप्त करने वाले अंपायर व स्कोरर को आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग व स्कोरिंग का मौका दिया जाएगा. जैसलमेर से चयनित अंपायर व स्कोरर को जिला क्रिकेट संघ जैसलमेर के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने बधाई दी. वहीं, इन युवाओं के चयन से जैसलमेर वासियों में भी खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details