जयपुर:नरेना थाना क्षेत्र में चार छात्र शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए घर से निकले और लापता हो गए. स्कूल छुट्टी के समय तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने स्कूलों में संपर्क किया, तो पता चला चारों ही छात्र स्कूल नहीं आए तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. नरेना पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई. सूचना मिलते ही नरेना पुलिस मामले में जुट गई और अलग-अलग टीम बनाकर चारों छात्रों की तलाश में जुटी. रविवार को चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ मेले की मिली.
नरेना थाना अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि सुकून गांव में निजी स्कूल के चार छात्रों के लापता होने की सूचना मिली थी. इस संबंध में अलग-अलग टीम बनाकर छात्रों की तलाश में रवाना किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की गई. पुलिस को उसके दोस्त के पास आए फोन कॉल के आधार पर चारों छात्रों की लोकेशन प्रयागराज महाकुंभ की मिली. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और चारों छात्रों को दस्तयाब करने के लिए टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है.