उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में गलाघोटू बीमारी से 4 बच्चों की मौत, सभी को लगे थे टीके, जांच में स्वास्थ्य महकमा - 4 children died due to diphtheria - 4 CHILDREN DIED DUE TO DIPHTHERIA

आजमगढ़ के मिर्जापुर ब्लॉक में गलाघोटू बीमारी (डिफ्थीरिया) से 4 बच्चों की मौत की सूचना है. इन सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया था, इसके बाद भी नौनिहालों की जान बीमारी से चली गई.

आजमगढ़ में गलाघोटू बीमारी से 4 बच्चों की मौत
आजमगढ़ में गलाघोटू बीमारी से 4 बच्चों की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 2:00 PM IST

आजमगढ़:जिले के मिर्जापुर ब्लॉक में गलाघोटू बीमारी (डिफ्थीरिया) से 4 बच्चों की मौत की सूचना है. इन सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया था, इसके बाद भी नौनिहालों की जान बीमारी से चली गई. स्वास्थ्य महकमा फिलहाल दो बच्चों की मौत मान रहा है. साथ ही टीकाकरण के बाद भी बच्चों की मौत की जांच कराने की बात कह जा रहा है. डॉक्टरों की एक टीम ने गांव पहुंचकर जांच भी की है.

मामला सीधा सुल्तानपुर की नट बस्ती का है. यहां गलाघोटू बीमारी की चपेट में तीन से नौ साल के बच्चे आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो बच्चों की मौत डिप्थीरिया से हुई है. बताते हैं कि दस दिन पूर्व 5 वर्षीय आतिफ पुत्र कैस की अचानक तबियत खराब हो गई थी. परिजनों ने जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. डाक्टर ने गलाघोटू बीमारी बताई. इलाज के दौरान ही दो दिन बाद बच्चे की मौत हो गई.

दूसरा मामला 9 वर्षीय बच्ची का है. गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव निवासी साजमा पुत्री वीरू सीधा सुल्तानपुर गांव अपने ननिहाल आई थी. अचानक उसकी तबियत खराब हुई और बीते मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. मंगलवार दिन में गांव के ही सुहेल के तीन वर्षीय पुत्र की भी मौत हो गई. जबकि 6 वर्षीय अलीराज पुत्र मिन्हाज की मौत 15 दिन पूर्व हो गई. उसे राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि इन सभी बच्चों का टीकाकरण हुआ था. गांव में अलग-अलग समय पर करीब 80 बच्चों को टीके लगाए गए थे.

बच्चों की मौत से गांव के लोग सहमे हुए हैं. सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डिप्थीरिया से दो बच्चों के मौत की सूचना है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. गांव के लोग अशिक्षा के कारण बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते थे, जिससे बच्चो में बीमारी हुई है. मौत की जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुवैत में आजमगढ़ के युवक की काटी गर्दन, छत पर मिला खून से सना शव, लाश के आने का इंतजार कर रहा परिवार - Azamgarh youngman murdered Kuwait

ABOUT THE AUTHOR

...view details