नई दिल्ली:24 अगस्त को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एक टीचर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग कर ज्वेलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से बदमाश हाथ में पिस्टल लहराता हुआ शोरूम के बाहर आया. उसने फायरिंग की और फिर एक कागज फेंककर फरार हो गया. इस पर्ची में लिखा था कि एक करोड़ रुपए दे दो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही कागज में भी कंपनी और एसोसिएट का नाम लिखा था. बी मतलब बवाना गैंग यानी नीरज बवानिया. बी मतलब नवीन बाली बी मतलब भोला और बी मतलब बबीता. इन चार बदमाशों के नाम उस गैंग में लिखे हुए थे, जो दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर है.