उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर पहुंची नेशनल गेम्स मशाल, लोगों ने किया जोरदार स्वागत, पांडवाज ने दी पावर पैक परफॉर्मेंस - NATIONAL GAMES MASHAL IN GOPESHWAR

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का औपचारिक अनावरण किया, कई खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित

NATIONAL GAMES MASHAL IN GOPESHWAR
गोपेश्वर पहुंची नेशनल गेम्स मशाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 3:49 PM IST

चमोली:38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल 'तेजस्विनी' के जनपद मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेन्द्र सिंह कनवासी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया. इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस मैदान तक भव्य मशाल रैली का आयोजन किया. पुलिस मैदान में उत्तराखंड के मशहूर बैंड पांडवाज ग्रुप की शानदार प्रस्तुति ने राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया. मशाल ‘तेजस्विनी’ के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह दिखा.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का औपचारिक अनावरण करते हुए पांडवाज शो का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार व बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता सुरेन्द्र सिंह कनवासी को सम्मानित किया. साथ ही जिलाधिकारी ने खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत और प्रशिक्षक रमेश पंखोली सहित राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के साथ चल रहे आईटीबीपी के बैंड ग्रुप को भी सम्मानित किया.

गोपेश्वर पहुंची नेशनल गेम्स मशाल (ETV BHARAT)

जिलाधिकारी ने कहा उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है. इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में विकसित होगी. उन्होंने कहा जिला प्रशासन जनपद में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. हमारा मकसद खेल प्रतिभाओं को आगे लाना रहेगा. उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन को लेकर खेल और युवा कल्याण विभाग की सराहना भी कीय

इसके बाद पुलिस मैदान गोपेश्वर में पांडवाज ग्रुप ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम सांग ‘‘हल्ला धूम धडाका’’ सहित उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा के साथ राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों को प्रेरित किया. 38 वें नेशनल गेम्स की जर्सी, मस्कट, एंथम के साथ ही थीम सॉन्ग की खूबसूरत लिरिक्स, मनमोहक संगीत, शानदार गीतों के इस खेल उत्सव में लोग जमकर थिरके. शो के दौरान लोगों ने मशाल ‘तेजस्विनी’ और मस्कट मौली के साथ भी खूब सेल्फी खींची. वहीं भोटिया जनजाति की महिलाओं ने पौंणा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. मशाल तेजस्विनी के साथ 11 जनवरी को गौचर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें-स्पोर्ट्स लवर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, नेशनल गेम्स के लिए ऑन द स्पॉट बुक कर सकेंगे टिकट, जानिये कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details