झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में निकाली गई 30 किलोमीटर लंबी भव्य कावड़ यात्रा, कलाकारों का सौंदर्य देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Lohardaga Kavad Yatra. सावन सोमवारी के अवसर पर लोहरदगा में अद्भुत सौंदर्य देखने को मिला. भव्य कावड़ यात्रा के अवसर पर कलाकारों के प्रदर्शन ने मन मोह लिया. कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. अतिथि के रूप में उपायुक्त मौजूद रहे. इसके अलावा शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली.

Lohardaga Kavad Yatra
कावड़ यात्रा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 3:03 PM IST

लोहरदगा :भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना बहुत प्रिय है और अगर सोमवार हो तो भक्त भगवान भोलेनाथ की स्तुति करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. लोहरदगा में सावन सोमवारी के अवसर पर कुछ ऐसा ही भक्ति का नजारा देखने को मिला. पूरा शहर भक्ति में डूबा लीन रहा. हर तरफ महादेव के जयकारे गूंजते रहे. भगवान शिव, माता पार्वती, राधा-कृष्ण और हनुमान का रूप धारण किए कलाकार श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो रहे थे.

लोहरदगा में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा (ईटीवी भारत)

निकाली गई 30 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा

दरअसल, शहर के बरवाटोली स्थित सिद्धि दुर्गा मंदिर परिसर से गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के देवाकी शिव धाम तक 30 किलोमीटर की भव्य कावड़ यात्रा पैदल निकाली गई. कावड़ यात्रा का उद्घाटन लोहरदगा के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण समेत कई अतिथियों ने किया. कावड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. वृंदावन से आई टीम और उनके कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ, राधा-कृष्ण, राम-सीता, हनुमान का रूप धारण कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया.

भगवान शिव-पार्वती और राधा कृष्ण के रूप में कलाकार (ईटीवी भारत)

हर तरफ गूंजे बोल बम के नारे

श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का वेश धारण किए कलाकार कावड़ यात्रा के आगे ऐसे चल रहे थे मानो भगवान भोलेनाथ स्वयं धरती पर आ गए हों और कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हों. भक्त भगवान की भक्ति में लीन थे और हर-हर महादेव, बोल बम, जय-जय शिव शंकर के नारे लगा रहे थे. कावड़ यात्रा की खूबसूरती देखने लायक थी. इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS

यह भी पढ़ेंः सावन की तीसरी सोमवारी, जामताड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोलबम के जयकारे लगाते किया जलाभिषेक - devotees gathered in Shiva temples

यह भी पढ़ेंः सावन की तीसरी सोमवारी पर गिरिडीह के हरिहर धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर - Sawan 2024

Last Updated : Aug 5, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details