झालावाड़:जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में गागरोन किले के समीप स्थित कालीसिंध की पुलिया की रपट पर बाइक सवार दो युवक एवं एक युवती संतुलन बिगड़ने के कारण नदी में जा गिरे. सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एसडीआरएफ टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. फिलहाल एसडीआरएफ टीम नदी में डूबे तीनों लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इधर मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने तीन लोगों की रपट से गिरकर नदी में बहने की पुष्टि की है. मामले में जानकारी देते हुए मंडावर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र की कालीसिंध नदी की पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार तीन लोगों के नदी में बहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वह एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एसडीआरएफ टीम के द्वारा नदी में डूबी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया है.