कुल्लू:जिला कुल्लू में ढालपुर कॉलेज के गेट के पास बंदूक घर से 12 बोर की 6 बंदूकें चोरी हो गई थी. बंदूक चोरी के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 महिला और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. शहर में बंदूकें चोरी होने से दहशत का माहौल था. आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी, लेकिन अब पुलिस ने शातिरों को धर-दबोचा है.
लग घाटी का ही रहने वाला है मास्टर माइंड
एएसपी कुल्लू संजीव कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने बंदूकों को लग घाटी के एक नाले में छुपा दिया था. पुलिस ने चोरी की गई सभी बंदूकें बरामद कर ली है. मामले में महिला समेत तीन शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. चोरी की इस वारदात को अंदाज देने वाला मास्टर माइंड 31 वर्षीय विनोद कुमार है. जो कि लग घाटी के भल्याणी क्षेत्र के घलयाणा गांव का रहने वाला है.
पत्नी और साथी के साथ मिलकर की चोरी
विनोद ने अपनी पत्नी कन्याकुमारी (उम्र 25 साल) और अपने एक अन्य साथी डेनी (उम्र 25 साल) के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी डेनी बंजार के पेडचा गांव का रहने वाला है. एएसपी कुल्लू ने बताया कि तीनों शातिरों ने बंदूकें चुराने के बाद शातिरों ने इन्हें लग घाटी के ही बड़ाग्रां नाले में छुपा दिया था.