भिवानी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के महापर्व को लेकर हर वर्ग के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को आम मतदान होने से पहले भिवानी के विशेष मतदाताओं के लिए वोटिंग की व्यवस्था की जा रही है. इनमें 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता शामिल है.
चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश: भिवानी में घर से मतदान करने वाले कुल 298 मतदाता है. भिवानी के जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त नरेश नरवाल ने 85 प्लस बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए शेड्यूल बनाकर चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप निर्देश जारी कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला भिवानी में 298 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं. उन्होंने फार्म 12 डी भरकर अपने निवास पर ही वोट डालने का विकल्प चुना है. मतदान की प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाएगा. इसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को भी दी जाएगी. कोई भी उम्मीदवार स्वयं या अपना चुनाव एजेंट भेजकर इस मतदान प्रक्रिया को दूर से देख सकता है.
जिले में दिव्यांगजन वोर्टर की संख्या: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के लोहारू विधानसभा क्षेत्रों से 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 51 और 19 दिव्यांगजन वोटर्स हैं. उन्होंने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है. इसी प्रकार से भिवानी विधानसभा क्षेत्रों से 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 59 और 19 दिव्यांगजन वोटर्स हैं. तोशाम विधानसभा क्षेत्रों से 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 42 और 8 दिव्यांगजन वोटर्स हैं. बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्रों से 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 70 और 30 दिव्यांगजन वोटर्स हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है.