उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM संग ऑटो वाले ने फहराया तिरंगा, 'मौत' की मांग के बदले स्पेशल गेस्ट बनाए जाने से गदगद , डीएम बोले-'वैष्णव जन तो तेने कहिए...' - KANPUR NEWS

डीएम कार्यालय में झंडारोहण के दौरान गूंजे जय हिंद के नारे. कई ऑटो चालक भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.

KANPUR AUTO DRIVER HOISTED TIRANGA WITH DM AS SPECIAL GUEST.
कानपुर में DM संग ऑटो वाले ने फहराया तिरंगा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 12:33 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 3:12 PM IST

कानपुरःबीते दिनों डीएम कार्यालय में इच्छा मृत्यु मांगने पहुंचे ऑटो चालक को डीएम ने 26 जनवरी के कार्यक्रम का विशेष अतिथि बना दिया. यह सम्मान मिलने के साथ ही ऑटो चालक ने इच्छा मृत्यु की मांग वापस ले ली. रविवार को राकेश विशेष अतिथि के रूप में डीएम कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए.

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ उन्होंने तिरंगा फहराया. इस दौरान कई ऑटो चालक भी पहुंचे थे. डीएम ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि वास्तव में यही असली गणतंत्र है. उन्होंने कहा कि वैष्णव जन तो तेने कहिए...'

कानपुर DM संग ऑटो वाले ने फहराया तिरंगा. (video credit: etv bharat)


ट्रैफिक पुलिस की बदसलूकी पर हुए थे नाराजःदरअसल,बीते कुछ दिन पहले ऑटो चालक राकेश सोनी नौबस्ता चौराहे पर सवारियों को लेकर खड़े हुए थे. उनके ऑटो के आगे कई ई रिक्शा संचालक भी खड़े थे. ऑटो चालक राकेश ने ई रिक्शा चालकों को हटने के लिए लगातार कह रहे थे और हॉर्न भी दे रहे थे तभी वहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आ गए. राकेश का आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उनसे अभद्रता की और कपड़े फाड़ने की कोशिश की. इसी से आहत होकर वह डीएम से इच्छा मृत्यु मांगने गए थे. हालांकि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए राकेश सोनी को झंडारोहण में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दे दिया था. डीएम की ओर से मिले इस विशेष सम्मान से राकेश सोनी ने अपनी इच्छा मृत्यु की मांग वापस ले ली थी. डीएम ऑफिस की ओर से इस संबंध में उन्हें निमंत्रण पत्र सम्मान दिया गया था.

कानपुर DM संग ऑटो वाले ने फहराया तिरंगा. (video credit: etv bharat)
कानपुर DM संग ऑटो वाले ने फहराया तिरंगा. (photo credit: etv bharat)

डीएम के साथ पहुंचे झंडारोहण मेंः राकेश सोनी 26 जनवरी के मौके पर ऑटो चालक मित्रों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर डीएम ने अपने साथ उन्हें भी झंडारोहण में शामिल किया. इससे राकेश सोनी बेहद खुश नजर आए. इसके बाद आयोजित वार्ता में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में यही गणतंत्र हैं, जिसमें हर नागरिक के अधिकार समान है. उन्होंने कहा कि वह गांधीजी के भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए...' का पालन करते हैं, दूसरों का कष्ट समझना ही असली धर्म है.

ये भी पढ़ेंः DM से मांगने पहुंचे 'मौत', बन गए 26 जनवरी के स्पेशल गेस्ट, ऑटो वाला कानपुर डीएम ऑफिस का बना विशेष मेहमान

Last Updated : Jan 26, 2025, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details