उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईआईटी रुड़की का 24वां दीक्षांत समारोह, बांटी गई 2,513 उपाधियां - IIT Roorkee Convocation

IIT Roorkee Convocation आईआईटी रुड़की का 24वां वार्षिक दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया है. दीक्षांत समारोह में 2513 उपाधियां बांटी गई. इस दौरान कई गणमान्य लोगों ने छात्रों को बधाईयां दी.

Etv Bharat
आईआईटी रुड़की की 24वां दीक्षांत समारोह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 6:21 PM IST

रुड़की आईआईटी दीक्षांत समारोह (Video-ETV Bharat)

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की(आईआईटी रुड़की) का 24वां वार्षिक दीक्षांत समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 2513 उपाधियां बांटी गई. जिसमें स्नातक करने वाले छात्रों में 1277 स्नातक, 794 स्नातकोत्तर और 442 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई हैं. इसी के साथ 143 मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए गए हैं. दीक्षांत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैस्कॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने डिग्रियां पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

शनिवार 27 जुलाई शनिवार को आईआईटी रुड़की में 24वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नैस्कॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष रही. 24वां दीक्षांत समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दीक्षांत समारोह में 2513 उपाधियां बांटी गई. जिनमें 1931 छात्र और 582 छात्राएं शामिल हुई. इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने बताया इस वर्ष के दीक्षांत समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण स्नातक छात्राओं के अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धि होना है. दीक्षांत समारोह में नेस्कॉम अध्यक्ष देबजानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीवीआर मोहन रेड्डी ने की.

उन्होंने कहा छात्र अपने-अपने क्षेत्र में राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं. राष्ट्र के सामने आ रही विभिन्न चुनौतियां से निपटने के लिए विशेष उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. वे यहां से आत्मनिर्भर बनकर निकलेंगे. दीक्षांत समोरोह में कई छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा के लक्ष्य के लिए विशेष दक्षता प्राप्त करने की मंशा व्यक्त करते हुए भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों और विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की भी इच्छा व्यक्त की.

पढ़ें-IIT रुड़की में डिग्रियां पाकर गदगद हुए छात्र-छात्राएं, कहा- महामहिम से मिला मोटिवेशन

Last Updated : Jul 27, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details