सिरोही.जिले में रेवदर उपखंड के दांतराई में निर्मित 220 केवी जीएसएस शनिवार रात को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया. जीएसएस के शुरू होने से क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया. सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा कि भीषण गर्मी के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति से आमजनों को राहत उपलब्ध करता करने हेतु सतत प्रयासरत प्रदेश सरकार...ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते प्रकोप के दौरान बिजली की निरंतर आपूर्ति की दिशा में देर रात्रि में सुशासन को समर्पित सरकार के विद्युत विभाग के कर्मठ कर्मचारियों द्वारा नए 220 केवी जीएसएस रेवदर को प्रारंभ किया गया है, जिससे रेवदर, सोरडा, बड़गांव, मंडार, रोहुआ अनादरा, वरमान, दांतराई सहित अन्य क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. देर रात्रि तक इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने व दिन में तपती धूप में विद्युत पोलों पर निरंतर कार्यरत विद्युत विभाग, राजस्थान के समस्त कर्मठ कर्मचारियों की अथक मेहनत हेतु मैं उनका अभिनंदन करता हूं. हमारी सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित है.