नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय मुस्तकीम के तौर पर हुई है, वह शास्त्री पार्टी गली नंबर एक का रहने वाला था और चांदनी चौक की एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है. जिसकी तलाश की जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक घायल को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया था. वहीं घटना स्थल पर मौजूद सोहेल नाम के युवक ने पूछताछ में बताया की यासीन नाम के शख्स ने मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या की है. आरोपी ने उस पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वह बाल बाल बच गया.