दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Murder In Shastri Park Delhi - MURDER IN SHASTRI PARK DELHI

Murder In Shastri Park Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं आए दिन बढ़ती हीं जा रही है. सोमवार की रात शास्त्री पार्क इलाके में एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 2:33 PM IST

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय मुस्तकीम के तौर पर हुई है, वह शास्त्री पार्टी गली नंबर एक का रहने वाला था और चांदनी चौक की एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है. जिसकी तलाश की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक घायल को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया था. वहीं घटना स्थल पर मौजूद सोहेल नाम के युवक ने पूछताछ में बताया की यासीन नाम के शख्स ने मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या की है. आरोपी ने उस पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वह बाल बाल बच गया.

जांच में पता चला की सोहेल का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है. तलाक के बाद उसकी पत्नी इलाके के ही रहने वाले यासीन से शादी करना चाहती थी. सोमवार रात यासीन और वो महिला एक साथ बुलंद मस्जिद के पास टहल रहे थे, तभी सोहेल ने महिला से बात करने की कोशिश की इसी दौरान यासीन भड़क उठा और उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

इसी कहासुनी में यासीन ने सोहेल और मुस्तकीम पर गोली चला दी, एक गोली मुस्तकीम के सीने में जा लगी. मुस्तकीम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद मौके से यासीन फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details