हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस ने कमरे से बरामद की लाखों रुपये की हेरोइन, आरोपी गिरफ्तार - CHITTA RECOVERED IN MANDI

पुलिस ने एक आरोपी से 203 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत 12 से 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:56 PM IST

मंडी: प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस इन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. एक बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.

मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत 203 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिला पुलिस के विशेष दल एसआईयू यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने जिला मंडी के गुटकर क्षेत्र के ओटा गांव में एक कमरे में दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 203.1 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया है. आरोपी की शिनाख्त सूरज कुमार निवासी सेगला तहसील और डाकघर बागा चनौगी जिला मंडी के तौर पर हुई है. वहीं, मामले में बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 12 से 14 लाख तक आंकी जा रही है.

कमरे से 203 ग्राम हेरोइन बरामद (ETV BHARAT)

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी की संपत्तियों की भी जांच भी शुरू कर दी है.'

वहीं, कुल्लू पुलिस ने भुंतर थाना के तहत आने वाले हुरला में पुलिस की टीम ने दो युवकों के कब्जे से 9 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की है. 9 किलो 70 ग्राम चरस इस साल की सबसे बड़ी खेप है जो पुलिस ने अपने कब्जे में ली है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 किलो चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Last Updated : Nov 22, 2024, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details