मंडी: प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस इन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. एक बार फिर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत 203 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिला पुलिस के विशेष दल एसआईयू यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने जिला मंडी के गुटकर क्षेत्र के ओटा गांव में एक कमरे में दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 203.1 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया है. आरोपी की शिनाख्त सूरज कुमार निवासी सेगला तहसील और डाकघर बागा चनौगी जिला मंडी के तौर पर हुई है. वहीं, मामले में बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 12 से 14 लाख तक आंकी जा रही है.