हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में वन मित्रों की भर्ती के बाद वन विभाग में 200 और युवाओं को मिलेगी नौकरी, यहां है जानकारी - VACANCY IN HP FOREST DEPARTMENT

2061 वन मित्रों की भर्ती के बाद वन विभाग में युवाओं के लिए और नौकरी का अवसर है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सहायक वन रक्षकों की भर्ती
सहायक वन रक्षकों की भर्ती (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 10 hours ago

Updated : 10 hours ago

शिमला: हिमाचल में 2061 वन मित्रों की भर्ती के बाद वन विभाग में युवाओं के लिए और नौकरी का अवसर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा वन विभाग में 2061 वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी की गई है. इन वन मित्रों की नियुक्ति से विभाग की कार्यकुशलता सुदृढ़ होगी और वन क्षेत्रों में पेड़ों के अवैध कटान पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

शिमला में वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार वन विभाग को सुदृढ़ बना रही है ताकि बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित हो सके. विभाग में रिक्त पदों को भरा जा रहा है, जिससे वन संपदा की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी. इसके लिए 200 सहायक वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का कार्य भी प्रगति पर है. साल 2021 की तुलना में 2023 तक राज्य का वन क्षेत्र करीब 55 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है.

रोजगार देने के लिए इको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा

सीएम सुक्खू ने कहा बीते दो सालों के दौरान स्थानीय समुदाय के 18 हजार लोगों को त्वरित अग्निशमन बल में पंजीकृत किया गया, जिससे उनकी कुल संख्या अब 68 हजार हो गई है. राज्य में वन अग्नि संवेदनशील महीनों के दौरान कुल 1496 अग्नि निगरानी कर्ताओं को भी लगाया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के साधन के रूप में इको टूरिज्म गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है. वन विभाग के अधिकारियों को राज्य के मनमोहक परिदृश्यों से परिपूर्ण वनों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए इको टूरिज्म स्थलों की पहचान करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को बंजर पहाड़ियों पर पौधारोपण गतिविधियों में तेजी लाने और स्थानीय महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधारोपण और पौधों के संरक्षण में शामिल करने के लिए कहा. वन क्षेत्रों में 60 फीसदी फलदार और औषधीय पौधे लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का लाल इंडियन एयरफोर्स में बना फ्लाइंग ऑफिसर, हैदराबाद में हुई ट्रेनिंग

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details