बुजुर्ग बहनों के अपहरण के चार आरोपी पुलिस रिमांड पर (ETV Bharat Ajmer) अजमेर: बुजुर्ग महिलाओं का दिनदहाड़े अपहरण करने के मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 17 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड दिया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से रिवाल्वर और प्रकरण से संबंधित पूछताछ की जाएगी. दोनों बुजुर्ग पीड़िताओं का भी मेडिकल करवाया गया है.
एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में अल्लाह रखा बिल्डिंग निवासी अब्दुल आदिल शेख, पंचशील नगर निवासी रोहित यादव, अंदरकोट निवासी मोइनुद्दीन खान और उत्तरी दिल्ली में झाड़ौदा निवासी होशियार सिंह उर्फ मुकेश जाटव को गिरफ्तार किया है. पीड़िता कुमकुम जैन और रमारानी जैन ने पूर्व में भी आदिल शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
पढ़ें:प्रॉपर्टी विवाद के चलते बुजुर्ग बहनों का दिनदहाड़े अपहरण, पकड़े जाने के डर से दोनों को रास्ते में उतारा, एक आरोपी गिरफ्तार - Sisters Kidnapped in Ajmer
उन्होंने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी आदिल शेख दोनों बुजुर्ग महिलाओं पर क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज मुकदमे में समझौता करने और प्रॉपर्टी विवाद में भी समझौता करने का लगातार दबाव बना रहा था. आदिल शेख ने तीन साथियों की मदद से दोनों महिलाओं का अपहरण किया था. राजपुरोहित ने बताया कि आरोपियों का कोर्ट से पीसी रिमांड लेने के बाद उन्हें मौका तस्दीक के लिए लाया गया. यह आमजन को भी संदेश है कि अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं.
पढ़ें:दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पर्दाफाश, दोस्त ही निकला षड्यंत्रकारी, खुद का भी करवाया अपहरण
यह था मामला: शनिवार सुबह बजरंगगढ़ चौराहे के समीप एनसीसी दफ्तर के सामने रहने वाली सेवानिवृत्त प्रिंसिपल कुमकुम जैन और उनकी बहन रमारानी जैन का आरोपियों ने अपहरण कर लिया था. आरोपी पीड़िताओं को कार में ले जा रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने कार का वीडियो बना पुलिस को सूचित कर दिया था. आरोपियों ने 3 घंटे तक दोनों बुजुर्ग महिलाओं को कार में धमकाया.
पढ़ें:जयपुर में पूर्व मंत्री की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, पिता को फोन कर कहा था- लड़के परेशान कर रहे, जल्दी आओ
बुजुर्ग बहनों का आरोप है कि बदमाशों में मुख्य आरोपी आदिल शेख उनकी पुश्तैनी जमीन को जबरन हड़पना चाहता है. उसने जाली दस्तावेज बनाकर उनके पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर लिए. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कार में उनके साथ मारपीट की. उन्हें रिवाल्वर और कैंची दिखाकर डराया और थाने में चल रहे प्रकरण और प्रॉपर्टी विवाद में समझौता करने का दबाव बनाया. इस दौरान आदिल शेख ने कुमकुम जैन के गाल पर काट भी लिया था.