हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में 2 लोगों पर महिला से छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज - HIMACHAL MOLESTATION CASE

हमीरपुर के बड़सर में एक महिला ने दो लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

HIMACHAL MOLESTATION CASE
हमीरपुर छेड़खानी मामला (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 11:25 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के थाना बड़सर के तहत एक महिला ने 2 लोगों के खिलाफ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बड़सर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है.

घर पर बुलाकर की छेड़खानी

बड़सर पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत दी है कि वह अपने पति से तलाक होने के चलते मायके में रहती है. महिला का आरोप है कि 13 अक्तूबर को विजय कुमार ने उसे फोन किया और किसी काम के बहाने उसे घर पर बुलाया. इसलिए उसने महिला को अपने घर पर बुलाया. जब महिला रात को 8 बजे के बाद विजय कुमार के घर गई तो विजय कुमार ने महिला को अलग कमरे में बैठा दिया. जिसके बाद आरोपी विजह महिला को गलत तरीके से छूने लगा. इस पर जब महिला ने विरोध किया तो विजय कुमार ने बाहर से कुंडी लगा दी.

'विरोध करने पर की मारपीट, बनाया वीडियो'

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसके थोड़ी देर बाद विजय कुमार और उसका दामाद अनुराग अंदर आए और दोनों ने उसके साथ छेड़खानी की. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि जब उसने उनका विरोध किया तो उन दोनों ने महिला के साथ मारपीट की. आरोपियों ने महिला की वीडियो बना ली और उस वीडियो वायरल भी कर दिया. वहीं, महिला की शिकायत के आधार पर थाना बड़सर में केस दर्ज कर लिया गया.

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया,"महिला ने दो लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगया है. पुलिस ने मामाल दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच की जाएगी."

ये भी पढ़ें:शिमला में बेटी ने अपने पिता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाने में दर्ज करवाई शिकायत

ये भी पढ़ें: संजौली में युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घर जाते समय लड़की से की थी अश्लील हरकतें

ये भी पढ़ें: महिला पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी के समय हुई ऐसी हरकत, खाकी पर लग गया दाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details