हमीरपुर: जिला हमीरपुर के थाना बड़सर के तहत एक महिला ने 2 लोगों के खिलाफ छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बड़सर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है.
घर पर बुलाकर की छेड़खानी
बड़सर पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत दी है कि वह अपने पति से तलाक होने के चलते मायके में रहती है. महिला का आरोप है कि 13 अक्तूबर को विजय कुमार ने उसे फोन किया और किसी काम के बहाने उसे घर पर बुलाया. इसलिए उसने महिला को अपने घर पर बुलाया. जब महिला रात को 8 बजे के बाद विजय कुमार के घर गई तो विजय कुमार ने महिला को अलग कमरे में बैठा दिया. जिसके बाद आरोपी विजह महिला को गलत तरीके से छूने लगा. इस पर जब महिला ने विरोध किया तो विजय कुमार ने बाहर से कुंडी लगा दी.
'विरोध करने पर की मारपीट, बनाया वीडियो'