हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"5 सालों में 2 लाख युवाओं को दी जाएगी सरकारी नौकरियां": लाडवा में बोले सीएम नायब सिंह सैनी - 2 LAKH JOBS FOR HARYANA YOUTHS

आईजीएन कॉलेज लाडवा के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की प्राथमिकता को दोहराया.

Haryana CM Nayab Singh
आईजीएन कॉलेज लाडवा के संस्थापक ओम प्रकाश गर्ग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 5:04 PM IST

कुरुक्षेत्रःआईजीएन कॉलेज धनौरा, लाडवा के 51वें स्थापना दिवस पर समारोह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि "प्रदेश सरकार आगामी 5 सालों में योग्यता के आधार पर युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी. इस सरकार ने बीते 10 सालों में 1 लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है. इस सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के साथ-साथ अपना रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है."

आईजीएन कॉलेज लाडवा के स्थापना दिवस समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

सीएम ने 21 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणाः51वें वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कॉलेज के 50 सालों के स्वर्ण जयंती सफर पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी उन्होंने उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी और आईजीएन कॉलेज शिक्षण संस्थान के प्रधान पवन गर्ग ने कॉलेज की तरफ से आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली और शिक्षण संस्थान के संस्थापक ओम प्रकाश गर्ग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया. इस स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षण संस्थान को 21 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की है.

आईजीएन कॉलेज लाडवा के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
विकसित हरियाणा के लक्ष्य में शिक्षण संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदानःमुख्यमंत्री ने संस्थान के 51 वर्ष पूरे होने पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रबंधकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को शिक्षित करने के लिए वर्ष 1974 में आईजीएन कॉलेज की स्थापना की गई थी. इस 50 साल के ऐतिहासिक सफर में शिक्षण संस्थान ने हजारों विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विकसित हरियाणा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आईजीएन कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान का अहम योगदान रहेगा. इस प्रदेश और देश को प्रगति और ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने के लिए शिक्षण संस्थाओं के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है.
आईजीएन कॉलेज लाडवा में यज्ञ में हिस्सा लेते सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

उच्च शिक्षा के लिए 79 राजकीय कॉलेज खोले गएःसीएमनायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को अच्छा नागरिक, अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा, नैतिक मूल्य और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया. इस शिक्षा नीति को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से लागू कर दिया गया है. इस शिक्षा नीति से विद्यार्थी एक ही छत के नीचे केजी से लेकर पीजी कक्षाओं तक अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, इतना ही नहीं स्कूल से विश्वविद्यालय तक विद्यार्थियों को कुशल बनाने का भी काम किया जाएगा. इस सरकार ने युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 79 राजकीय कॉलेज खोलने का काम किया. इसमें से 32 कॉलेज बेटियों के लिए ही बनाए गए है. अब प्रदेश में हर 20 किलोमीटर के दायरे में राजकीय कॉलेज स्थापित किया जा चुका है. इसके अलावा 13 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए है.

आईजीएन कॉलेज लाडवा में द्वीप प्रज्वलित करते सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

35 हजार युवाओं को नि:शुल्क पासपोर्ट मिलाःमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को बीते 5 सालों में 1 लाख 71 हजार सरकारी नौकरियां दी. आने वाले 5 सालों में युवाओं को 2 लाख और सरकारी नौकरियां दी जाएगी. सरकार की तरफ से विदेशों में नौकरियां और शिक्षा देने के लिए युवाओं के सहयोग के लिए विदेश सहयोग विभाग स्थापित किया है. राज्य के कॉलेजों में ही 35 हजार युवाओं के नि:शुल्क पासपोर्ट भी बनाए गए हैं. इस प्रदेश के युवाओं ने खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः

अब खैर नहीं...नूंह श्रम विभाग कार्यालय में SIC का छापा, टीम ने कब्जे में लिया रिकॉर्ड, अनिल विज को मिली थी शिकायत - SIC RAIDS IN LABOR DEPARTMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details