उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 10 लोग घायल - चंदौली दो मजदूर मौत

चंदौली में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:21 PM IST

चंदौली : नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोडटुटवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं. सभी को जिला अस्पताल चकिया में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. चकिया एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक कैलाश खरवार भी मौके पर पर पहुंचे.

नौगढ़ क्षेत्र के औरवाटाड मार्ग के जंगल में वन विभाग के द्वारा झाड़ी कटान का कार्य चल रहा है. जमसोती और हिनौत घाट निवासी मजदूरों का एक दल यहां मजदूरी के लिए आया था. सोमवार की शाम करीब 24 की संख्या में मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार वापस होकर लौट रहे थे. नौगढ़-चकिया मार्ग पर गोडटुटवा गांव के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार बसंत कोल (50) अजस कोल (22) की मौत हो गई. जबकी ट्रैक्टर पर सवार प्यारे, श्याम, छब्बी, गोविंद, रामप्रकाश, छोटू, अतीश, शिव प्रसाद, रामदेव, धर्मेंद्र, हीरालाल आदि घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.

घायल मजदूरों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी के चलते रफ्तार ट्रैक्टर गोडटूटवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : शादी से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंच गई प्रेमिका, पुलिस ने कराए सात फेरे, आशीर्वाद देकर किया वादा

यह भी पढ़ें : साध्वी ऋतंभरा बोलीं- 22 तारीख को रचा जा रहा इतिहास, यमुना से जल लेकर अयोध्या हुईं रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details