नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में 19 साल के लड़के ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक नाबालिग सहित दो लड़के को गोली लगी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
झगड़े में घायल की पहचान 18 वर्षीय अमान के तौर पर हुई है जबकि दूसरे घायल की उम्र 17 साल की है. दोनों जनता मजदूर कॉलोनी के रहने वाले हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने बताया कि रविवार रात जंतर मजदूर कॉलोनी के खजूर वाली मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली. कॉलर ने बताया कि दो लड़कों को गोली मारी गई है.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक घायलों को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
मौके पर पहुंची क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया. इधर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची,पूछताछ में घायल की पहचान 18 वर्षीय अमान के तौर पर हुई, अमान पेशे से एसी की मरम्मत का काम करता है. जबकि दूसरा घायल नाबालिग है जिसकी उम्र 17 साल है. दोनों जनता मजदूर कॉलोनी के ही रहने वाले हैं.