दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के वेलकम इलाके में 19 साल के युवक ने फायरिंग कर दो को किया घायल, जानिए पूरा मामला

Firing in North East Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के मजदूर कॉलोनी में मामूली विवाद में 19 साल के लड़के ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो लोगों घायल हुए जिसमें एक नाबालिग है .

19 साल के युवक ने फायरिंग कर दो किया घायल
19 साल के युवक ने फायरिंग कर दो किया घायल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 2:34 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में 19 साल के लड़के ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक नाबालिग सहित दो लड़के को गोली लगी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

झगड़े में घायल की पहचान 18 वर्षीय अमान के तौर पर हुई है जबकि दूसरे घायल की उम्र 17 साल की है. दोनों जनता मजदूर कॉलोनी के रहने वाले हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने बताया कि रविवार रात जंतर मजदूर कॉलोनी के खजूर वाली मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली. कॉलर ने बताया कि दो लड़कों को गोली मारी गई है.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक घायलों को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

मौके पर पहुंची क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया. इधर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची,पूछताछ में घायल की पहचान 18 वर्षीय अमान के तौर पर हुई, अमान पेशे से एसी की मरम्मत का काम करता है. जबकि दूसरा घायल नाबालिग है जिसकी उम्र 17 साल है. दोनों जनता मजदूर कॉलोनी के ही रहने वाले हैं.

जांच में पता चला कि 19 साल के फैजी नाम के युवक की फायरिंग में दोनों घायल हुए है. जांच से खुलासा हुआ कि दो दिन पहले घायल नाबालिग और आरोपी फैजी के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. बीती रात उन्होंने खजूर वाली मस्जिद के पास एक-दूसरे को देखा और फिर से एक-दूसरे के साथ लड़ाई करने लगे. इसी दौरान फैजी ने देसी कट्टा निकाला और फायर कर दिया. गोली पहले पास खड़े अमन के बाएं हाथ में लगी और फिर नाबालिग के पेट में लगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दोस्त से मारपीट के बाद युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है. घायल नाबालिग को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.आरोपी फैजी को पकड़ने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे, दिल्ली पुलिस ने तीन को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details