नई दिल्ली:दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल की आपूर्ति न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हैदरपुर वॉटर वर्क्स -2 से 100 एमएम वाली रोहिणी जल मुख्य लाइन पर इंटरसेक्शन का काम किया जाएगा, जिसके चलते 25 सितंबर की सुबह 10:00 बजे से 26 सितंबर की सुबह 4:00 बजे तक पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी.
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई:इस कार्य के चलते रोहिणी सेक्टर 9, सेक्टर 11, सेक्टर 13, सेक्टर 16, सेक्टर 17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव समेत आसपास के इलाकों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें. जानकारी के अनुसार डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे.
दिल्ली जल बोर्ड के पास करीब 1000 टैंकर:बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के पास करीब 1000 टैंकर हैं, जो दिन भर में करीब 6 से 8 ट्रिप पूरी दिल्ली में लगाते हैं. इमरजेंसी स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड पानी टैंकर हायर भी करता है. इन टैंकर्स में केवल पीने का पानी होता है. क्योंकि ज्यादातर बोरवेल से निकलने वाला पानी खारा होता है और उसे लोग घर के अन्य कामकाज में इस्तेमाल करते हैं.