हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 17 साल के युवक ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से रहता था परेशान - Youth Suicide in Bhiwani - YOUTH SUICIDE IN BHIWANI

Youth Suicide in Bhiwani: भिवानी जिले के हनुमान ढाणी इलाके में एक युवक ने बुधवार को सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक मानिसक रूप से परेशान रहता था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

Youth Suicide in Bhiwani
Youth Suicide in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 10:15 PM IST

भिवानी में 17 साल के युवक ने की आत्महत्या.

भिवानी: हनुमान ढाणी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. मृतक युवक की उम्र 17 साल थी. युवक के मौत की खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने मृतक मोहित के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जाता है कि भिवानी के हनुमान ढाणी क्षेत्र का एक 17 वर्षीय युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. मृतक की किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं था. मृतक की पिता की शिकायत के अनुसार उसने मानसिक परेशानी के कारण ये कदम उठाया है. एएसआई राजसिंह ने बताया कि मृतक के पिता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक का नाम मोहित है. उसके पिता का नाम विनय कुमार है. हमको यहां से युवक के मौत की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे थे. उसके पिता का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लड़का ना तो किसी प्रकार का नशा करता था और ना ही किसी से उसकी कोई दुश्मनी थी.

एएसआई राज सिंह के मुताबिक मृतक के पिता ने अपने बयान में कहा है कि उसके लड़के ने मानसिक रूप से परेशान होने के चलते ये कदम उठाया है, इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है. बाकी युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्कूल मालिक का ख़ौफ़नाक कदम, कार में किया सुसाइड, खून देख बच्चों ने मचाया शोर
ये भी पढ़ें- एक गली...2 दिन...2 बच्चों ने कर ली खुदकुशी, लोगों में फैली दहशत
ये भी पढ़ें- करनाल में पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details