उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 साल की लड़की टोंस नदी में डूबी, दोस्त के साथ गई थी घूमने, सर्च ऑपरेशन जारी - GIRL DROWNED IN TONS RIVER

देहरादून जिले के कालसी में बड़ा हादसा. टोंस नदी में डूबी 14 साल की लड़की. सर्च ऑपरेशन जारी.

dehradun
घटना स्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 7:48 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड के देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में एक नवंबर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 14 साल की किशोरी टोंस नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि लड़की दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, तभी ये हादसा हो गया.

कालसी थाना प्रभारी भुवनचद्र पुजारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे किशोरी के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि देर शाम तभी लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया.

कालसी थाना प्रभारी भुवनचद्र पुजारी ने मुताबिक टोंस नदी में डूबने वाली लड़की का नाम नेहा शाही पुत्री हेमराज शाही निवासी राजावाला है, जो अपने 6 साथियों के साथ कालसी क्षेत्र मे टोंस नदी पार कर सहस्त्रधारा मंदिर हिमाचल जा रहे थे. लेकिन टोंस नदी पार करते समय पैर फिसल गया, जिस कारण वह नदी के पानी मे तेज बहाव में डूबकर लापता हो गई.

लड़की की तलाश में शुक्रवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन जब लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया तो अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. शनिवार सुबह को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details