जयपुर:राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में 14 महीने के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. बीती रात को करीब एक बजे एक युवक द्वारा परिवार के साथ सो रहे बच्चे को गोद में उठाकर भाग गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही खोह नागोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बच्चे को बरामद कर लिया है.बच्चा सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पारिवारिक विवाद के चलते रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने ही बच्चे का अपहरण किया था.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीती देर रात खोह नागोरियां थाना इलाके की गंगासागर कॉलोनी में 14 महीने के बच्चे के अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. एक फुटेज में युवक बच्चे को गोद में उठाकर भागता हुआ नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.