राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

14 माह के बच्चे का अपहरण, परिवार के साथ सो रहे बच्चे को गोद में उठाकर भागा युवक, वारदात CCTV में हुई कैद - KIDNAPPING A CHILD

जयपुर के खो नागोरियान थाना इलाके में 14 महीने के एक बच्चे का रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने अपहरण कर लिया.

Kidnapping a Child
बच्चे का अपहरण कर ले जाता युवक (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 2:19 PM IST

जयपुर:राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में 14 महीने के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. बीती रात को करीब एक बजे एक युवक द्वारा परिवार के साथ सो रहे बच्चे को गोद में उठाकर भाग गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही खोह नागोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बच्चे को बरामद कर लिया है.बच्चा सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पारिवारिक विवाद के चलते रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने ही बच्चे का अपहरण किया था.

14 माह के बच्चे का अपहरण (ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीती देर रात खोह नागोरियां थाना इलाके की गंगासागर कॉलोनी में 14 महीने के बच्चे के अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. एक फुटेज में युवक बच्चे को गोद में उठाकर भागता हुआ नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.

पढ़ें: दो युवकों का अपहरण कर एक की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी गौतम ने बताया कि बच्चे के नाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनके मुताबिक 14 महीने के उनके दोहिते अभिनव का रात 12:46 बजे अपहरण किया गया. मामले की जांच खोह नागोरियां थाना अधिकारी सुरेश कुमार को सौंपी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. वह बच्चे के रिश्ते में मामा लगता है. प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Dec 16, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details