बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को आ चुका है. दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट भी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी कर दिया गया है. बलौदाबाजार की बेटी डॉली पटेल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. डॉली ने टॉप टेन में छठवां स्थान हासिल किया है. ईटीवी भारत ने डॉली पटेल से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान डॉली पटेल ने बताया कि वो आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है.
बलौदाबाजार की बेटी डॉली पटेल ने किया टॉप, रिजल्ट देख मां हुई भावुक - 12TH CGBSE RESULT - 12TH CGBSE RESULT
बलौदाबाजार की बेटी डॉली पटेल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. डॉली ने टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त किया है. डॉली के रिजल्ट को देख घरवाले भावुक हो गए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 9, 2024, 6:40 PM IST
प्रोफेसर बनना चाहती है डॉली: दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल में बलौदाबाजार जिले से कक्षा 10वीं और 12वीं में चार लोगों ने टॉप टेन में जगह बनाया है. वहीं, सभी टॉपर्स के घर में खुशी का माहौल है. टॉपर्स के घरों के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. साथ ही मिठाईयां भी खिलाई जा रही है. वहीं, जिले की डॉली पटेल ने 12वीं में टॉप टेन में छठा स्थान प्राप्त किया है. डॉली बलौदाबाजार गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है. डॉली ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दे रही है. डॉली ने बताया कि वो आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है. वहीं, डॉली की मां भावुक हो गई. डॉली की मां ने कहा कि, "बेटी प्रोफेसर बनना चाहती है. हम उसका पूरा साथ देंगे."
डॉली ने टॉप टेन में छठा स्थान किया हासिल: वहीं, डॉली के शिक्षक और घरवालों ने भी डॉली की सफलता पर खुशी जाहिर की. डाली पटेल ने कक्षा 12वीं में 500 में 479 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में छठवें स्थान पर जगह बनाई है. वहीं, इसके पहले कक्षा 10वीं में 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. डॉली जिले की पहली ऐसी छात्रा है, जो इंग्लिश मीडियम से टॉप की है. डॉली की इस सफलता पर उसके स्कूल के शिक्षक ने भी उसे बधाई दी है.