दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल किला मैदान में हजारों लोगों ने किया योगा, BJP सांसद प्रवीन खंडेलवाल भी हुए शामिल - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लाल किला मैदान में योग कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल सहित करीब 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 6:30 PM IST

नई दिल्ली:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. इसी कड़ी में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयुष मंत्रालय द्वारा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के सहयोग से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इस योग कार्यक्रम में चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने भाग लिया. इसके साथ ही करीब 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसमें भाग लेकर योग क्रियाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने योग कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में भारत का योग पहुँच गया है. उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक विकार बल्कि मानसिक विकार को भी दूर करता है. इसके साथ ही इच्छाशक्ति को भी मज़बूत करता है. भारत सदा से ही योगियों का देश रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस अद्भुत संस्कृति एवं धरोहर को दुनिया के कोने कोने तक पहुँचाने में भागीरथ का काम किया है.

खंडेलवाल ने कहा कि योग पूरे विश्व को भारत की तरफ से दिया गया एक महत्वपूर्ण तोहफा है, जिसने व्यक्तिगत कल्याण के साथ साथ समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया है. इस वर्ष का विषय "स्वयं और समाज के लिए योग" इस सत्य को दर्शाता है की योग एकता की वो प्राचीन प्रथा है जिसका जश्न अब विश्व भर में मनाया जाता है.

भाजपा सांसद खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को समझने पर जोर दिया. योग से बेहतर जीवन शैली कोई और नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के इंडिया गेट और कर्तव्य पत्र पर भी लोगों ने योग दिवस के अवसर पर योग किया, इस दौरान गाजियाबाद से इंडिया गेट पर योग करने के लिए पहुंची संगीता ने बताया कि वन निरंतर कई सालों से योग कर रही हैं. वह लोगों को भी योग सिखाती हैं. उन्होंने बताया कि आज पूरा विश्व हमारी संस्कृति योग को जान रही है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details