जयपुर. राजस्थान में खेलों का स्वरूप बदलने के लिए सरकार एक बड़ी राशि बजट के रूप में खर्च करने जा रही है. इस राशि से राजस्थान के खेल मैदानों का स्वरूप बदल जाएगा, तो वहीं जिन जिलों में खेल के मैदान नहीं हैं, वहां खेल मैदान तैयार करवाए जाएंगे. प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि सरकार ने जब बजट पेश किया था, तब कर नई एकेडमी खोलने की बात कही थी, लेकिन इसके अलावा तकरीबन 100 करोड़ की राशि से राजस्थान के खेलों का स्वरूप बदल जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें तैयार किया जाएगा. खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानों को हाईटेक किया जाएगा और खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार होंगे. खेल मंत्री का कहना है कि इस मामले को लेकर वे केंद्रीय खेल मंत्री के साथ चर्चा करेंगे. खेल मंत्री का कहना है कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार काफी योजनाएं भी चल रही हैं.
मिशन ओलंपिक :दरअसल, राजस्थान सरकार वर्ष 2024 के बाद होने वाले ओलंपिक खेलों को टारगेट करके खिलाड़ी तैयार करने की योजना बना रही है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि उनकी बातचीत लगातार केंद्र सरकार से चल रही है और केंद्र सरकार की ओर से टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे. राजस्थान के खिलाड़ियों को किस तरह आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जाए, इसके लिए राज्य सरकार एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है. इसी के तहत यह 100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.