युवराज और धोनी की फिर दिखी रार, अपनी प्लेइंग इलेवन से कैप्टन कूल को किया बाहर - Yuvraj Singh vs MS Dhoni - YUVRAJ SINGH VS MS DHONI
Yuvraj Singh all-time playing 11: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर रखा है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने शनिवार को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीता है. इंडिया चैंपियन ने युवराज के नेत्रत्व में पाकिस्तान चैंपियन को फाइनल में 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अब उन्होंने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें से उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पत्ता काट दिया है.
युवराज सिंह ने चुनी अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन
युवराज और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की तकरार किसी से छिपी हुई नहीं है. युवराज के टीम इंडिया से समय से पहले बाहर होने की वजह महेंद्र सिंह धोनी को माना जाता है. युवराज के पिता योगराज सिंह धोनी पर उनके बेटे का करियर समय से पहले खत्म करने का आरोप कई बार लगा चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की टीम में युवराज सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को ट्रॉफी दिलाई लेकिन धोनी को ये ट्रॉफी दिलाने के लिए ज्यादा सराहा गया और युवराज सिंह कहीं गुम हो गए. अब युवी ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन से धोनी को बाहर कर दिया.
युवी ने इन दिग्गजों को दिया अपनी टीम में मौका युवराज सिंह ने अपनी टीम में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को शामिल किया है. इसके साथ ही भारत पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ को शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने भारत से विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
युवराज सिंह की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, एडम गिलकिस्ट, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्राथ, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ.