दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साल 2024 इन खेलों के लिए याद किया जाएगा जिसने करोड़ों भारतीयों का जीता दिल - YEAR ENDER 2024

Year Ender 2024: साल 2024 में भारत ने खेलों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.

साल 2024 में भारत ने खेलों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं
साल 2024 में भारत ने खेलों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 30, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:40 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 में कई बड़े इवेंट हुए जिसमें ओलंपिक और टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे ग्लोबल इवेंट्स शामिल थे. जिसमें भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. आज हम उन पांच बड़ी खेल उपलब्धियों पर एक नजर डालेंगे जो भारत ने इस साल हासिल की.

1- पेरिस ओलंपिक में भारत क कारनामा, भाकर का जलवा
पेरिस ओलंपिक में भारत ने टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड भले ही नहीं तोड़ सका लेकिन भारत की युवा स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचकर कमाल कर दिया. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में दो कांस्य पदक हासिल की. जिसके साथ वो ओलंपिक में दो मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं

पेरिस ओलंपिक में भारत क कारनामा, भाकर का जलवा (ANI PHOTO)

2- नीरज चोपड़ा का कमाल
टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा. हालांकि वह पाकिस्तान के अरशद नदीम से पीछे रहे गए जिन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए एक असाधारण थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते

1. मनु भाकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता.

2. मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयरपिस्टल मिश्रित कैटेगरी में कांस्य पदक जीता.

3. स्वप्निल कुसाले में 50 मीटर राइफल 3 प्वाइंट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता.

4. भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक जीती.

5. नीरज चोपड़ा में जोवलिन थ्रो में रजत पदक जीता.

6. अमन सहरावत मेंस 57 किल फ्रीस्टाइल की रेसलिंग में कांस्य पदक जीता.

3- पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक के बाद पैरालंपिक खेलों में भी भारत का प्रदर्शन बेहद खास रहा. इस खेलों में भारत ने पेरिस पैरालंपिक के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में कुल मिलाकर 29 पदक जीते, जिसमें सात गोल्ड मेडल थे. इसके अलावा 9 सिल्वर मेडल और 13 कांस्य पदक भी जीते. इससे पहले भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों ने टोक्यो 2020 खेलों में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 19 मेडल हासिल किए थे जिसमें 5 गोल्ड मेडल थे.

पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन (ANI PHOTO)

4- भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप जीता, खत्म हुआ विश्व कप का सूखा
टी20 विश्व कप जीतना पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास उपलब्धि साबित हुई. यह रोहित शर्मा की अगुवाई में मिली वह जीत थी जिसने भारत का पिछले 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त कर दिया. विश्व कप वेस्टइंडीज और यूएस की संयुक्त मेजबानी में हुआ था जहां भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बारबाडोस में सात रनों से मात देकर दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठा ली. इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2007 में टी20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीता था.

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप जीता (ANI PHTO)

5- शतरंज की दुनिया में भारत की गूंज
क्रिकेट, ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों से हटकर इस साल शतरंज की दुनिया में डी गुकेश छाए रहे जिन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यह असाधारण उपलब्धि चीन के डिंग लिरेन को 12 दिसंबर, 2024 को हराकर हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत को 11 साल बाद यह खिताब एक बार फिर वापस हासिल हुआ. इससे पहले केवल विश्वनाथन आनंद ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

शतरंज की दुनिया में भारत की गूंज (IANS PHOTO)

यह भी पढ़ें

हेनरिक क्लासेन से जेम्स एंडरसन तक साल 2024 में इन दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा

साल 2024 में कोहली रोहित ही नहीं यह भारतीय क्रिकेटर्स भी ले चुके हैं संन्यास

विलियमसन और अफरीदी समेत साल 2024 में कई फेमस क्रिकेटर्स बने पिता, लिस्ट में 4 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details