दिल्ली

delhi

पाकिस्तान का WTC पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, श्रीलंका ने इंग्लैंड को रौंदकर रचा इतिहास - WTC Points Table

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 10, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 9:42 AM IST

WTC Points Table : श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान का बुरा हाल हो गया है, जबकि टीम इंडिया नंबर 1 पर बनी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP Photos)

नई दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हार दिया. इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजी पाथुम निसांका ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसे जीतकर श्रीलंका ने सीरीज का अंत 2-1 से किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

श्रीलंका ने 10 साल बाद दोहराया इतिहास
इस मैच को जीतकर श्रीलंका ने इतिहस रच दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उनके ही घर में 10 साल बाद हराया है. इससे पहले श्रीलंका की टीम ने 10 साल पहले 2014 में इंग्लैंड पर उन्हीं के घर में जीत दर्ज की थी. श्रीलंका ने तब लीड्स में इंग्लैंड ने 5 विकेट और 190 रनों से मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी.

प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान का बुरा हाल
श्रीलंका को इस जीत का फायदा हुआ है तो वहीं इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में इसका नुकसान हुआ है. इंग्लैंड पहले 45 अंको के साथ प्वॉइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम (PCT) में साथ 5वें स्थान पर थी. श्रीलंका से मिली इस हार के बाद इंग्लैंड अब 42.19 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर आ गया है. तो वहीं श्रीलंका को फायदा हुआ और वो अब 42.86 पीसीटी के अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

इंग्लैंड को 16 मैचों में 8 जीत और 7 हार मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसने 3 सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उनकी 6 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ है. भारतीय टीम के कुल 47 प्वाइंट्स हैं और वो पीटीसी अंकों में 68.52 के साथ टॉप पर बनी हुई है. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद हैं. तीसरे पर न्यूजीलैंड और चौथे पर बांग्लादेश बनी हुई है. पाकिस्तान टॉप 5 से भी बाहर है. वो 9वें स्थान पर है.

कैसा रहा श्रीलंका और इंग्लैंड मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए, जिसमें ओली पॉप की 154 रनों की शतकीय पारी दर्ज थी. जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 263 रन बनाए और वो इंग्लैंड से 63 रन पीछे रह गई. इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 156 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने जिसे पाथुम निसांक के 127 नाबाद शतकीय पारी के चलते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर ली.

ये खबर भी पढ़ें :कानपुर की गोरखपुर को हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री, मुकेश कुमार और विनीत ने गेंद से उगली आग
Last Updated : Sep 10, 2024, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details