दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि दहिया ने फ्रांस के कुश्ती टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लहराया भारत का परचम - कुश्ती

फ्रांस के नीस हेनरी में हेनरी डेग्लेन ग्रां प्री कुश्ती टूर्नामेंट में रवि दहिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. रवि दहिया टोक्यो के ओलंपिक पदक विजेता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Jan 21, 2024, 1:00 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने चोटों के कारण पूरे 2023 सीजन को मिस करने के बाद फ्रांस के नीस में हेनरी डेग्लेन ग्रां प्री कुश्ती टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल कर वापसी की. रवि दहिया ने पुरुषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान के कैरत अमिरतायेव के खिलाफ 10-4 से जीत हासिल की.

दहिया ने 16वें राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता (13-2) के आधार पर जर्मनी के जूलियन ज़िन्सर को हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के जंगार काबिलबेकोव को 12-6 से हराया. अपने दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय पहलवान को सेमीफाइनल में झटका लगा और फ्रांस के अरमान एलॉयन के खिलाफ 6-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद दहिया ने कांस्य पदक मुकाबले में अपनी दावेदारी पेश की.

26 वर्षीय ने आखिरी बार 2022 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा की थी. दुर्भाग्य से उन्हें अपने दाहिने घुटने विशेष रूप से एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (एमसीएल) में चोट लगने के कारण अप्रैल 2023 में एशियाई चैंपियनशिप से हटना पड़ा, जो उन्हें फरवरी में एक अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी.

बता दें कि फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में लड़ने वाले 23 साल के रवि दहिया 2019 के विश्व चैंपियनशिप में, 2018 की विश्व अंडर 23 चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप 2020, 2021 में पदक जीत चुके हैं. रवि हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने हरियाणा में ही कुश्ती शुरू की थी.

यह भी पढ़ें : Watch: सारा तेंदुलकर के साथ दिखीं शुभमन गिल की बहन, फैंस बोले ये क्या चल रहा है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details