WPL 2025 की आज से धमाकेदार शुरुआत, एक क्लिक में जानें टूर्नामेंट की सभी डिटेल्स - WPL 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी. इससे पहले आइए टूर्नामेंट की सारी डिलेल्स आपको बताने हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2025 की सभी पांच कप्तान (WPL X)
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की शुरुआत आज से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज यानी शुक्रवार (14 फरवरी) को गुजरात जायंट्स और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 07:30 बजे से वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इससे पहले हम आपको टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं.
इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें हिस्सा लेंगी. मुंबई ने डल्यूपीएल का पहला सीजन जीता था, जबकि दूसरा सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना नाम किया था.
इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिनमें एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल हैं. यह सभी मैच कुल 4 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें वडोदरा (गुजरात), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं.
WPL की पांच टीमें और उनकी कप्तान
मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कौर (भारत)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना (भारत)
दिल्ली कैपिटल्स - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
गुजरात जायंट्स - एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
यूपी वॉरियर्स - दीप्ति शर्मा (भारत)
किस मैदान में खेले जाएंगे कितने मैच
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 8, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडिय 4, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 4 और वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम 6 मैच खेले गाएंगे.