नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब आरसीबी के जीतने पर फैंस पूरे देश में जमकर जश्न मना रहे हैं. आरसीबी के फैंस यूनिवर्सिटी से लेकर गलियों तक जश्न मनाते हुए नजर आए. रविवार रात को बैंगलोर ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हराकर महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया है. फ्रेंचाइजी और फैंस को ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए 16 साल का इंतजार करना पड़ा.
इस जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए. जीत के बाद आरसीबी के फैंस बाहर बाजार में निकल आए और आरसीबी के लिए जमकर नारे लगाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस किसी मार्केट के बाहर सड़क पर जमा होकर खूब आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे हैं. दूसरा वीडियो सप्तापुर का है जहां लोग बाहर निकल आए हैं और अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.