WPL 2024 : मंधाना और लेनिंग की टीमें के बीच होगी खिताबी जंग, सितारों से सजी हैं दोनों टीमें - RCB vs DC WPL FINAL
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो पहुंची हैं. बैंगलोर सेमीफाइनल मैच में मुंबई को मात देकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर......
नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को बैंगलोर बनाम दिल्ली के बीच खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस भी 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी, और बैंगलोर ने 5 रन से जीत हासिल कर ली.
बैंगलोर की तरफ से एलिसा पैरी ने फिर से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 गेंदों में 8 चौको और एक छक्के की मदद से 6 रन की पारी खेली. एलिसा पैरी के अलावा कोई भी बैंगलोर का बल्लेबाज रन नहीं बना सका. कप्ताम मंघाना ने 10 रन बनाए. सोफी 10. ऋचा घोष 14, रन बना पाई.
बैंगलोर के 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले 3 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए थे. मुंबई की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उनके 18वें ओवर में आउट होने के बाद पूरा मैच लगभग बैंगलोर के पक्ष में झुक गया था. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी पूजा वस्त्राकर और अमेलिया केर सामने थी चौथी गेंद पर वस्त्राकर आउट हो गई. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी जिसमें मुबई 2 रन ही बना सकी.
अब बैंगलोर की जीत के बाग मंधाना और मैग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी. दिल्ली की टीम शानदार सितारों से सजी टीम हैं दिल्ली में जहां जेमिमा रॉड्रिग्स, लौरा हैरिस, मैग लेनिंग, शेफाली वर्मा जैसे बल्लेबाज हैं वहीं, बैंगलोर में स्मृति मंधाना, एलिसा पैरी ऋचा घोष सोफी डिवाइन श्रेयंका पाटिल जैसे खिलाड़ी हैं.
17 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनके सर महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का ताज सजे.