नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 का आधा सफर पूरा हो गया है. इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाने हैं उनमें से 11 मैच बैंगलुरु में खेले जा चुके हैं. अब डब्ल्यूपीएल का अगला पड़ाव दिल्ली पहुंच चुका है जहां सभी पांचों टीमें अपने बाकी के मैच खेलेंगी. अब तक के 11 मैच बेंगलुरु में हुए जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का होम ग्राउंड था. अब बाकी के 11 मैच दिल्ली में होने वाले हैं जो दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का होम ग्राउंड है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने के लिए पहुंच चुकी है और पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में मैग लैनिंग की टीम का जोरदार स्वागत हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचने पर घरेलू टीम दिल्ली का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान फैंस टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए आए. आज अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा. ये मैच डब्ल्यूपीएल का 12वां मैच होगा, जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.