दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्ल्यूपीएल का आधा सफर हुआ खत्म, अब दिल्ली कैपिटल्स होम ग्राउंड में धमाल मचाने को तैयार - DC vs MI

महिला प्रीमियर लीग का करवां अब दिल्ली पहुंच चुका है. अब दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी बचे हुए मैच अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी, जहां उसे फैंस का पूरा साथ मिलने वाला है.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 का आधा सफर पूरा हो गया है. इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाने हैं उनमें से 11 मैच बैंगलुरु में खेले जा चुके हैं. अब डब्ल्यूपीएल का अगला पड़ाव दिल्ली पहुंच चुका है जहां सभी पांचों टीमें अपने बाकी के मैच खेलेंगी. अब तक के 11 मैच बेंगलुरु में हुए जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का होम ग्राउंड था. अब बाकी के 11 मैच दिल्ली में होने वाले हैं जो दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का होम ग्राउंड है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने के लिए पहुंच चुकी है और पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में मैग लैनिंग की टीम का जोरदार स्वागत हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचने पर घरेलू टीम दिल्ली का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान फैंस टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए आए. आज अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा. ये मैच डब्ल्यूपीएल का 12वां मैच होगा, जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

महिला प्रीमियर लीग के आधे सफर के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर अपना कब्जा जमाए हुए है. दिल्ली ने 4 में से अपने 3 मैच जीते है और वो 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई हैं. दिल्ली को अब तक 1 मैच में हार मिली है, जहां मुंबई ने उसे धूल चटाई धी.

मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. मुंबई ने अब तक 4 मैचों में से 3 मैच जीते है जबकि उसे 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के इस समय 6 अंक हैं और वो दिल्ली से कम नेटरन रेट होने के चलते नंबर 2 पर मौजूद हैं. अब मुंबई के पास मौका होगा कि वो दिल्ली को उन्हें के घर मे हराकर नंबर 1 का स्थान हासिल कर सके.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: एलिस पैरी ने बल्ले से मचाया धमाल, बड़ा नुकसान करने के बाद पैसे ना देन की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details