कोबे (जापान) : मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने मंगलवार को पैरा-एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की जेवलिन थ्रो में एफ64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. 25 वर्षीय विश्व रिकॉर्ड धारक ने 69.50 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अपने स्वर्ण का बचाव किया, जबकि उनके हमवतन संदीप चौधरी ने 60.41 के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. वहीं, श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू के खाते में रजत पदक आया.
विश्व चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में सुमित अंतिल ने 70.83 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था, जो उस समय का विश्व रिकॉर्ड था. इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर तक जैवलिन फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.