दांबुला (श्रीलंका) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला के बीच शुक्रवार को यहां रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. इस एकतरफा मैच में पाकिस्तान को हराकर गत चैंपियन भारत ने धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. भारत ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 108 के स्कोर पर समेट दिया फिर 14.1 ओवर में 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. महिला एशिया कप टी20 में भारत की पाकिस्तान पर 7 मैचों में यह छठी जीत है.
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा के 3 विकेट की बदौलत पाकिस्तान को 19.2 ओवर में मात्र 108 के स्कोर पर समेट दिया. रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को भी 2-2 सफलता हात लगी. 109 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने मात्र 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (40) ने 57 गेंद में 85 रनों की साझेदारी कर भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों बैटर अर्धशतक बनाने से चूक गईं, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
दीप्ति शर्मा रहीं जीत की हीरो
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस शानदार जीत की हीरो स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा रहीं. दीप्ति ने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान निदा डार (8), तुबा हसन (22) और नशरा संधू (0) को अपना शिकार बनाकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.