नई दिल्ली:महिला एशिया 2024 का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है. भारत को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने हरमनप्रीत कौर के 9वां एशिया कप का खिताब उठाने का सपना तोड़ दिया है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.
स्मृति के अलावा नहीं चल पाया कोई दूसरा बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने की थी. इन दोनों ने 6.2 ओवर में 44 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा 16 के रूप में लगा. इसके बाद उमा श्रेत्री 9 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 और ऋचा घोष ने 30 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधान ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौकों के साथ 60 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
श्रीलंका बनाए पहली बार एशिया कप का विजेता
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अथापथु ने विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, श्रीलंका को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब 1 रन के निजी स्कोर पर विशमी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद चमारी अथापथु ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 69 और कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में पर 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी.