नई दिल्ली:आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. आईपीएल मेगा नीलामी में देश और दुनिया भर के खिलाड़ियों पर बोली लगी. लखनऊ सुपरजायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. ये आईपीएल इतिहास की सबसे उंची बली थी, इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
इस नीलामी में बांग्लादेश के खिलाड़ियों की निराशा हाथ लगी. इस नीलामी में बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया. इस नीलामी में कुल 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी पर किसी ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया. इस पूरी नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं था.
फ्रेंचाइजियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर नहीं लगाया दांव आपको बता दें कि बांग्लादेश के 12 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. इसमें से सिर्फ 2 खिलाड़ियों के नाम नीलामी में आए, जिन पर बोली लगाई जानी थी लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजियों ने बांग्लादेश के इन 1 खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई. इसके साथ ही बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए खरीदा नहीं गया. ऐसे में अब पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का भी कोई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलता हुआ नहीं आएगा.
आईपीएल नीलामी में शामिल हुए बांग्लादेश खिलाड़ियों में मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम तंजीम हसन साकिब, मेहदी हसन, नाहिद राणा, रिशाद हुसैन, तौहीद ह्रदोय, हसन महमूद थे. इसमें से सिर्फ मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन पर बोली लगी लेकिन ये दोनों अनसोल्ड रह गए. बाकी 10 खिलाड़ियों का नाम नीलामी में भी नहीं बोला गया.
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी किया गया साइड लाइन दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. ये पहली और आखिरी बार था जब कोई पाकिस्तान का क्रिकेटर आईपीएल में खेला हो. इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को आईपीएल में लेना पूरी तरह से बंद कर दिया. पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद और भारत के साथ उसके रिश्तों ने पाक क्रिकेटर्स का आईपीएल करियर भी खत्म कर दिया. अब बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला है.
बांग्लादेश में कुछ महीनों पहले शेख हसीना सरकार का तख्तापलट कर दिया गया था, जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण ली थी. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मारपीट के साथ कत्ल की खबरें सामने आईं थी. बांग्लादेश में हुई इन घटनाओं का असर क्या बांग्लादेश के क्रिकेटर के लिए भी भारी पड़ा है. अब लग रहा है कि बीसीसीआई ने चुपचाप बांग्लादेश को भी पाकिस्तान के बाद साइड लाइन कर दिया है.