दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कौन होगा भारत का अगला टी20 कप्तान, श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर और अगरकर करेंगे चर्चा - Team India New Captain - TEAM INDIA NEW CAPTAIN

भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है. जहां 27 जुलाई से उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले भारत को टी20 फॉर्मेट के लिए नया कप्तान मिल जाएगा, क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

ajit agarkar and gautam gambhir
अजीत अगरकर और गौतम गंभीर (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अब श्रीलंका का दौरा करना है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के साथ गौतम गंभीर भी टीम के साथ हेड कोच के तौर पर जुड़ जाएंगे. सीरीज में भारत के अगले कप्तान को लेकर बड़ी उत्सुकता है.

हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में भारत के उप-कप्तान थे. उन्होंने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टी20 टीम की कप्तानी भी की है, लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस में उनकी फीकी वापसी ने चीजों को पहले की तुलना में बदला है. आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी को लेकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी.

ऐसे में गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच कप्तान को लेकर काफी चर्चा होने की उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी के दावेदार हैं. ऋषभ पंत की बढ़िया वापसी, उनकी कम उम्र भी उन्हें कप्तानी के लिए पसंदीदा बनाती है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में यह अभी भी अस्पष्ट है कि हार्दिक को फुल-टाइम कप्तान बनाया ही जाएगा. हालांकि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को लेकर नजरिया तेजी से फिर बदला है.

भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जहां रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के चांस है. ऐसे में टीम के पास केएल राहुल भी हैं. ऋषभ पंत की वापसी के बाद राहुल के रोल को लेकर गंभीर-अगरकर में चर्चा हो सकती है. केएल राहुल ने वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग और बल्लेबाज में शानदार काम किया था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी मंथन हो सकता है.

चयनकर्ताओं को श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लेकर भी फैसला करना होगा. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल द्वारा वनडे टीम में जगह बनाने की उम्मीद है. ईशान किशन और संजू सैमसन में कौन वनडे के लिए चुना जाएगा, ये देखने लायक होगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details