नई दिल्ली: भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. ये दिलीप ट्रॉफी भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, जहां पर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए और खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या हो जब भारत के घरेलू टर्नामेंट में कोई विदेश खिलाड़ी खेलने लगे. इतना ही नहीं बल्कि और भारतीय खिलाड़ियों की जबरदस्त पिटाई करते हुए रनों का अंबार लगा दे. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं, जब भारत के घरेलू टर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी जहां पर सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स खलते हैं, वहां पर इंग्लिश क्रिकेटर खेलते हुए नजर आए थे.
दिलीप ट्रॉफी में केविन पीटरसन मचा चुके हैं धमाल
दरअसल दिलीप ट्रॉफी 2003-2004 में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन खेलते हुए दिखाई दिए थे. पीटरसन ने बल्ले के साथ कमाल करा प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के 2 मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 पारियों में 6.25 की शानदार औसत से 345 रन निकले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी भारत की घरेलू पिचों पर निकला था. इसके बाद भी उनकी टीम को दोनो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.