नई दिल्ली :आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के आखिरी हफ्ते से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो सकती है. इस साल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए भारत के टी20 स्पेशलिस्ट हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं.
कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हार्दिक
इंजरी के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या फुल फिटनेस हासिल करने के लिए कड़े अभ्यास में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी फिटनेस की अपडेट देने वाले पांड्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है. फील्डिंग का अभ्यास करते हुए पांड्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं, और उन्हें देखकर लग रहा है कि वह अपनी चोट से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं. बॉल को पकड़कर थ्रो करने में उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नजर नहीं आ रही है.