दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वाशिंगटन सुंदर की बहन ने की फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश, बोली- 'भाई पर दबाव आ जाएगा' - WASHINGTON SUNDAR

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर की बहन ने उनके संघर्ष का जिक्र किया है.

Washington Sundar
वाशिंगटन सुंदर (AP PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 25, 2024, 12:41 PM IST

पुणे :भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला.करीब 45 महीने बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए. जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

उनकी इस शानदार वापसी की जमकर तारीफ हो रही है. सुंदर की बहन शैलजा ने सुंदर की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि सुंदर चोटों के बावजूद टीम के लिए 100 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, सुंदर की तुलना अश्विन से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से सुंदर दबाव में आ जाएंगे.

शेलजा ने माई खेल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, 'पहले क्रिकेट में फिटनेस कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन आजकल यह बहुत महत्वपूर्ण है. वाशिंगटन सुंदर कभी हार नहीं मानते. चोटिल होने पर भी अपना शत-प्रतिशत देते हैं. मैंने उन्हें बचपन से देखा है. वह हमेशा अपने खेल को बेहतर बनाने को प्राथमिकता देते हैं. उनकी कड़ी मेहनत और प्रयास ही आज वह इस मुकाम पर हैं. सफलता में उनका योगदान है.

सुंदर की बहन शैलजा ने कहा, सुंदर की तुलना दिग्गज रविचंद्रन अश्विन से करना सही नहीं है. अश्विन एक लीजेंड हैं जिन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन सुंदर अब एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं. दोनों की शैली अलग-अलग है. सुंदर को अश्विन के साथ तुलना करके दबाव में नहीं लाना चाहिए.

बता दें, भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर के इस शानदार स्पेल की बदौलत न्यूजीलैंड को 259 रनों पर आउट कर दिया. कीवी टीम के सभी विकेट अश्विन और सुंदर ने मिलकर हासिल किए जिसमें अश्विन के 3 विकेट शामिल थे. हालांकि, भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल स्थिति में है.

यह भी पढ़ें - IND vs NZ : वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटककर तोडी कीवी टीम की कमर, न्यूजीलैंड 259 पर ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details