दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एनसीएस प्रमुख बने रहेंगे वीवीएस लक्ष्मण, एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा कार्यकाल - VVS Laxman - VVS LAXMAN

VVS Laxman : नेशनल क्रिकेट अकेडमी ( एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा. उन्होंने आईपीएल प्रेंचाइजी के कोच बनने की संभावनाओं से फिलहाल इंकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

VVS Laxman
वीवीएस लक्ष्मण (IANS)

By IANS

Published : Aug 15, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख के रूप में कार्यकाल कम से कम एक साल तक बढ़ाया जाएगा. उनका तीन साल का करार अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है. इससे पहले कहा जा रहा था कि लक्ष्मण अगले साल के आईपीएल सीजन के लिए किसी फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बन सकते हैं.

लक्ष्मण ने इन सभी संभावनाओं को नकार कर एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा. फिलहाल एनसीए चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एक बड़े एनसीए कैंपस का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है.

एनसीए की नींव 2022 में रखी गई थी. इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतर्राष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज पूल होगा. इस नए एनसीए कैंपस के अगले साल से शुरू होने की संभावना है. लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली थी और दोनों की टीम ने खिलाड़ियों की चोट प्रबंधन, रिहैब प्रक्रिया, एज ग्रुप क्रिकेट और महिला क्रिकेट के उभार में महत्वपूर्ण ध्यान दिया है. इसके अलावा इनके कार्यकाल के दौरान कोचिंग कार्यक्रमों पर भी विशेष जोर दिया गया है.

इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है. द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में कोविड की चुनौती के बावजूद नियमित इंडिया ए दौरे होते रहते थे.

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक को कमरे में हुई थी अजीब और डरावनी हरकतें महसूस, बताया खतरनाक अहसास
Last Updated : Aug 15, 2024, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details